Saturday, 21 September 2019

जो हो गया वो (Jo Ho Gya Wo )

कोई ऐसी बात जो बताई न हो
किसी से,
बता कर तुझे कहता है दिल ये
हिफाज़त से रखना इसे
यहां वहां नुमाइश में ना दिखे,
तो फिर ना बताना ही अच्छा था
गर यही था रिश्ता
तो कच्चा था,
अगर मालूम होता ज़रा भी
आकर आगे इतने
होते हैं हालात हावी 
तो रोक पाते क्या खुद को?
तुम क्या समझाते 
और कैसे समझाते दिल-ए-बेसुध को?
जो हो गया वो
कोई खुदा ना पलट पाए,
उसे हम बंदों से उम्मीद है
कि जिये जाएँ,
जिये जाएँ,
जिये जाएँ।

No comments:

Post a Comment

दैत्य

  दैत्य   झुँझलाहट की कोई ख़ास वजह नहीं सुना सकूँ इतना ख़ास हादसा भी नहीं , नुचवा लिए अब ख़्वाबों के पंख नहीं यहाँ तक कि...