Saturday, 17 December 2016

बारिश रुक नहीं सकती (Barish ruk nahi sakti)

चल घर से निकलते हैं 

कुछ हौसला करते हैं ,
बारिश रुक नहीं सकती
तो बारिश में घुला करते हैं।
चेहरों के नहीं दाग मन के
इस धुन में धुला करते हैं।
मंज़िल न सही हमराही मगर
रास्तों पर मिला करते हैं।
ज़ेहन में अनगिनत जेब में चन्द,
हम आ रहे हैं
ख्वाहिशों को इत्तिला करते हैं।
बयान उसकी मुश्किल का सुन लेना 'चारस',
उधेड़बुन में अक्सर
लोग खुला करते हैं।

Tuesday, 1 November 2016

ThiS Is What My DiAry Says


For me writing is a basic need, more like food and sleep. It gives me strength , energy and inspiration.

People get new clothes and accessories to look adorable. I write a poem or two and if I find them good I admire myself every time I read them (I actually do) and I live in this effect for next few days.

Yes, there are days when thoughts just overflow but there are some too when I am short of ideas, imagination, tired and exhausted.

As it has happened a few times by now I gave a thought to post this.

Actually someone gifted me this notebook a couple of years ago. I make use of it whenever I get a chance.

There are times when I have to reconsider my writing style, expressions, content, standards, public interest, relevance and so on...

Not always it is pleasing. Not even once.

" Being natural never goes out of style. Never fails to impress. It's an element you effortlessly identify with, and is an intrinsic part of you. "

These lines have saved me a few times and sorted my self-doubt. Its much easier to play myself than any others.

Not only in writing these have relevance in every aspect of our lives.

Being natural is the simplest thing one can do, for it is real you.

Saturday, 22 October 2016

ख़ून सना था लिबास मेरा(khoon sana tha libas mera)


1.

जुबां  भी मैंने पाई , चुप भी रहना था,
जन्नत भी मुझे जाना था ,झूठ भी कहना था।

ग़ज़लें  पाट दी दुनियादारी को कोसते
जब तक रुख ज़िन्दगी तय ना था।

दुनिया की दोस्ती कबूल पड़ी करनी   ,
आखिर..... इसी में  रहना  था।

2.

दिल टूटने का गम संभल गया,
अभी जुदाई का दर्द भी सहना था।

चोट सहेजने का खज़ाना था ,
हँसी नुमाइश का गहना था।

शुरुआत पे इश्क़ की कुल मिलाकर ,
बस इतना ही कहना था।

ख़ून सना था लिबास मेरा
मैंने रंग समझ जिसे पहना था।

क्यों लिखता है बेफिज़ूल बातें
चारस तू ऐसा कतई ना था।

तकलीफ को लफ़्ज़ों का सहारा लेकर
कलम से रिसते रहना था। 

Sunday, 28 August 2016

क़यामत की वो रात(QYAMAT KI WO RAAT)

बेजान दिलों तक पे शिकन तसव्वुर  ले आया उसका ,
वो जो नरमदिल थे ,अंजाम उनका क्या हुआ ? माशा-अल्लाह !

लफ़्ज़ों को खींच दिया सबने भाषणों की तरह बेतहाशा ,
पहले भी कई बार था हर लफ्ज़ सुना हुआ। माशा-अल्लाह !

कई दिनों से रूठा है हमारी छत पर से चाँद,
हमने रक्खा है उसे गैरों में देखा हुआ। माशा-अल्लाह!

ख़ुदा ने भर दी उसमें शायरी की हर एक अदा ,
जिसने भी देखा कह उठा ,माशा-अल्लाह !माशा-अल्लाह!

नसीब हुआ तो उनको जो शोर मचाया करते थे ,
मेरी शराफत का ये खूब सिला हुआ , माशा-अल्लाह !

क़यामत की वो रात दिल छू गयी 'चारस ',
पहली बार देखा हमने ,हुस्न को रोता हुआ।माशा-अल्लाह !

Wednesday, 24 August 2016

मुल्क बनाने का काम चल रहा है (Mulk banane ka kaam chal raha hai)

पहाड़ पिस रहे हैं
कहीं मैदान जल रहा है ,
मुल्क बनाने का काम चल रहा है

बस्तियाँ बसने लगीं, लोग उजड़ने लगे हैं ,
मैंने सुना है हम आगे बढ़ने लगे हैं।

नदियाँ कस दी गईं  ,सरहदें खींच दीं गईं ,
कान ढक लिए गए ,आँखें मींच दी गईं ,

मन  है कि फिर भी बेतहाशा मचल रहा है,
मुल्क बनाने का काम चल रहा है।

सामान महँगा हुआ जाता है
ईमान सस्ता,
पहले कभी देखा नहीं गया इतना इंसान सस्ता ,

दो पल के आराम के लिए लग रहा
उम्र भर का सुकून दांव पर ,
चपल - चालाक शहर भारी पड़ रहे
सीधे-सादे  गाँव पर,

हालात बदलते हमने नहीं देखे
हाँ !
बर्ताव ज़रूर बदल रहा है ,
मुल्क बनाने का काम चल रहा है।

इतनी भीड़, मारामारी ,
जहाँ देखो सर ही सर ,
कि बामुश्किल ही नसीब है आधा-पौना सा घर ,

उधर मंदिरों में बैठे  पत्थर ऐश में,
इधर सड़कों पर घूम रहे बेरोज़गार तैश में ,

पारा चढ़ रहा है ,लावा पिघल रहा है ,
मुल्क बनाने का काम चल रहा है।
मुल्क बनाने का काम चल रहा है।




Wednesday, 11 May 2016

WHAT WORLD HATES (MIND OF AN ADDICT)

Getting high is so exciting that in a micro second it takes me to Mount Everest, or even higher, heaven! When I was a kid I was told to behave well, eat well, dress well and even pee well. Still I'm digging well and doing hell. I feel so blessed when I remember how everyone was willing to help me, teach me all the stuff they thought were right. Mom ,dad, sis, bro, cousin, my neighbour, my neighbour's son, relatives from north pole and even my dog, everyone was better than me and tried to make me just like them - "Fit for the Society".

I was lazy, they said. I could not walk a mile in an hour. Oh mama! you haven't seen me rolling a paper. My drama teacher said I was a misfit to play Akbar- The Emperor, because she thought I could not act. Well she was absolutely right, who told her to take my audition when I'm playing King myself. Yeah, It happens when I allow weed to flow through my blood vessels. And when one day that same teacher caught me red handed doping next to the Principal office, she proved she was really a drama teacher. I got suspended for two weeks. First, I thought it was fun but after assessing the quantity of home work, Oh hell, next time I would better be doping in washroom.

I remembered that night during family dinner, I used to hate being around dad when I was a real kid because of his smoking but today I just wanted to sit along with him as long as I could. My assets, cigarette, paper and weed were snatched away from me. I realized that night being around with my dad was not that much boring than I thought it would. He smelled so good.

However, I decided to quit weed, I had to behave well you know. But later at night, I heard my mom crying and sobbing. My dad, shouting and grunting. He was drunk like a maniac and beating her. I think he puked on her too. That's not a big issue because she washed out her clothes gently. But the marks of my father's care and respect were on her face. She tried to washed them out too but all in vain. My brother said she was thrashed because I was an addict. Everyone reminded me that for days ,weeks. I looked at my father, he was an addict too. No one pointed any finger on him because Alcohol is legal in this country and Marijuana is not. Then I looked at myself and my few weed-mates, we were so calm and compose, even if you tell us its a flood or terrorist attack we would leave the place after everyone have left. Not like those stampedes you see in temples and big fairs.

There is a general saying that weed wipes out the mental ability of a person and creates a retard personality. That is the reason why it is ban. But I think, and lots of my fellas thinks the same, that an alcoholic person harms himself and others. But if there is any harm in consuming weed then it sticks to that person only. 

Alcohol leads to argument which further attracts fighting, which further causes injury. On the other hand weed leads to judgement which further generate ideas and further develops understanding.

Nothing comes free, if you are nothing you are free. Little we need to live and a lot we need to wish. I just don't understand why people make fuss about someone's choice. They give silly stupid reasons to stop you to follow your heart. And the most silliest is 'This is India'. I know this is India, rather I would be more interested in you if you say 'This is America' . 

I just don't care what you say, what you feel about me but I care when I see you in others shit. Yeah, I smoke hash but at least I create my own shit. You enjoy complaining and die. I'll enjoy rolling paper and die after you. Because I had it all. I have seen saints betraying their gods. I've seen people even loving odds. I am not a follower of light, I don't believe in miracles but I have faith in peace and I believe in change. 

If it is right, you can't stop it. If it is wrong, you can't make it.
 
So it's better to give a room to new thoughts and think over the old ones, everything you are being told is not always right. There are a lot of things world hates because they are taught to hate them all.

Saturday, 30 April 2016

सच लिखूँ तो ? (Sach Likhun Toh? )


सच लिखूं तो पकड़ा ना जाऊं
इस डर से परेशाँ  हूँ।
मेरा एक मज़हब है,
मेरी कलम का नहीं।

कहा मुहब्बत के बारे में काफी से कहीं ज़्यादा,
सिर्फ इसलिए कि कोई छोर इस ईल्म का नहीं।

घर छोड़ निकला
रोज़ी रोटी के बंदोबस्त में,
माँ पूछे तो कहता हूँ खाना हज़म का नहीं।

साये से भी ऐहतियात
बरते ज़ुबान समझदार
वरना कौन सा सवाल आखिर जोख़िम का नहीं।

दिन डकार गईं, रातें लील
महंगी ख्वाहिशों को क्या पता,
सूरज किधर निकला ? चाँद चमका नहीं।

सींचने लगो बीज ईमान का 'चारस' इस दौर में,
सुनने आता है कि
ये फल इस मौसम का नहीं।

छेद थाली में फरेब ने नहीं
खुरच कर जीभ से भूख ने किये,
ना सोचो मुल्क़ लगाता हिसाब ज़ुल्म का नहीं।

धर्म धर्म का कोना पकडे
लहूलुहान ईश्वर कर डाला,
ज़ख़्म सहलाने आया ख़ुदा
आज तक तो आतंक का नहीं।

मुंह तक मुहैया निवाले
हम फरामोशों को मय दो,
दावत रखती है दोस्तों का ख्याल
ज़रूरतमंद का नहीं।

हिदायतें नेकदिली की जिस जुबान से टपकती हैं,
दस्तूर है मिलेगा
खरीदार उस नज़्म का नहीं।











Sunday, 13 March 2016

कुबूलनामा (Kubulnama)


माथे पर शिकन लबों पर आह नहीं,
इसका मतलब ये ना लो की मुझे परवाह नहीं।

हाँ दोस्तों को सुनाये है मैंने मनगढन्त किस्से...
पेश ऐसे तो ना आ जैसे तूने भी कुछ कहा नहीं।

मय तो बस बहाना था इश्क़ कुबूलने का,
मैं गिन रहा था आखिर किया किसने मुझे तबाह नहीं।

महज़ इत्तेफ़ाक़ नहीं के सच बोल बैठा 'चारस'
असल में बची थी फैलने को कोई अफ़वाह नहीं।









Saturday, 27 February 2016

नन्हीं कोमल (Nanhi Komal)


नन्हीं कोमल किसी मेमने सी दुबकी हुई मासूमियत में... 
मेरी नज़र से पढ़ना अपनी शख़्सियत इस ख़त में...

कई रंग तुमसे हुए हैं शुरू तुम्हें क्या खबर... 
मेरे उल-जू-लूल अल्फ़ाज़ों की ग़ज़ल तुमने बनायी है पढ़ कर...

ना चुराने दो वक़्त को अपने मोतियों से ख्याल... 
मेरे बर्ताव की झलक सा है खाली सीपियों का हाल... 
 
गूंगी शाखों पर फूटने लगे हों स्वर कोंपलों जैसे... 
हर जुबान में बोली जाओगी तुम मीलों ऐसे...

मैने सुना है हर दर्द तुम्हारा आंसुओं के हवालों से
पलकें उतर कर जो होंठों पर टिके, हो रेशमी गालों से,

ऐसे ही कितने किस्से कहे तुमने होंठ पर रख-रखकर... 
और समझे हैं मैने हू-ब-हू इन्हीं प्यालों से चखकर,

मानो उड़कर लगा हो समंदर आगोश रेगिस्ताँ के... 
अच्छा तो करती है एक घूंट यूँ अरमान खामोश रेगिस्ताँ के... 
 
जलना आकर मेरी बाँहों की तपिश में... 
जिस्म बेपर्दा किये पिघलने की ख़्वाहिश में...

उलझे रहना उंगलियों में उंगलियाँ छुपाने... 
शायद लकीरें मिलती हों हथेलियों के बहाने...






Wednesday, 10 February 2016

बेडियाँ (Bediyan)


सदियों कि मशक्कत और एक लम्हे की हिम्मत,
बेडियाँ  टूटने लगी थीं।
सही-गलत, बुरा-भला,
किताबों से पढ़ कर खून में नहीं उतरे!
मुंह से निकले लफ़्ज़ पलट कर गाल पर पड़े,
सवालों की खड़ी कौम से डरते-डरते छिटपुट जवाब गडे़,
सुनसान-अकेले जिन पर उंगली उठाई
उन तोहमतों से जब भीड़ में भी नहीं मुकरे,
बेडियाँ  टूटने लगी थीं।

अपने सपनों में पैसा, रूतबा कहाँ था?
एक छत थी, दोस्त-यार थे, परिवार था।
पता चला छत के लिए जरूरी थी चारदीवारी,
पता चला सिर्फ़ बचपन तक थी सगी दोस्ती-यारी,
पता चला मां-बाप के अलावा रहते थे,
परिवार में भूख, बुढ़ापा और बीमारी!
जिन्दा सिरों से फ़र्क कर गए मुर्दा जिस्म
ना बुढ़ापे ने सताया, ना भूख ने जगाया,
पीढ़ी-दर-पीढ़ी लेखा-जोखा समेट सो गयी कब्रें,
बेडियाँ  टूटने लगी थीं।

ये मेरा है, वो भी मेरा
ये मुझे चाहिए, इसकी मुझे जरुरत,
मेहमानों का ऐसा बर्ताव ठीक लगता है क्या?
ना ज़मीन मेरी, ना हवा, ना मौसम-बादल-आसमान पर मेरा हक,
बस वक्त अपना पल भर,
उसे खुश रखना हक मेरा, फ़र्ज मेरा,
बेडियाँ तोड़ कर चुके शायद कर्ज मेरा।

दैत्य

  दैत्य   झुँझलाहट की कोई ख़ास वजह नहीं सुना सकूँ इतना ख़ास हादसा भी नहीं , नुचवा लिए अब ख़्वाबों के पंख नहीं यहाँ तक कि...