Sunday, 14 July 2013

शिमला और सर्दियां (Shimla aur sardiyan)


सर्दियों में किसी तालाब के जमने का सिलसिला,
उस जमाव के देर तक थमने का सिलसिला ।

गच्चक , रेवडी और मूँगफली का यादगार स्वाद,
रिज ,माल रोड की गहमागहमी में दोस्तों की मुलाकात ।

बर्फ से भी ठंड़े हो जाने वाले हाथ ,
बेसन के घोल से लिपी-पुती परात ।

ताश के पत्तों से खेला जाने वाला खेल ,
मफलर ,टोपी ,दस्तानों का एक बेजोड़ मेल ।

बर्फ पर चलते कदमों की गप्प -गप्प आवाज़,
कागज का ढ़ेर समेट आग में झुलसने वाले राज़।

साथ ठंड़ से घिरी चारदीवारी में कोई बंद,
सांसों से उड़ेल धुँआ मुस्कुराना मंद -मंद।

चुस्कीयों में चाय की टाले जाने वाले काम ,
लिफ्ट से टॉलैंड़ तक का लंबा जाम ।

पेडों की शाखों पर टिकने वाले बर्फ के टुकड़े ,
ऐसी रातों में छेड़े जाने वाले गीतों के मुखड़े ।

रज़ाईयों में दुबक कर खेली जाने वाली अंताक्षरी ,
हिंदी गानों के बीच मिलाई जाने वाली टांकरी ।

गुनगुनी धूप के नाम जाने कितने दस्तावेज़ ,
सूरज सुस्त -सुस्त , सर्दी बहुत तेज़ ।

शिमला और सर्दियां .....
किसी रुमामी कलाकार की सोच का नमूना ,
चीड़ देवदार से सज़ी रुई की वादियां छूना ,

यही दरख्वास्त छोड़ खत्म होगा 'चारस'
सर्दियों में जिंदा कर देना ! हर बरस !

No comments:

Post a Comment

दैत्य

  दैत्य   झुँझलाहट की कोई ख़ास वजह नहीं सुना सकूँ इतना ख़ास हादसा भी नहीं , नुचवा लिए अब ख़्वाबों के पंख नहीं यहाँ तक कि...