Sunday, 14 July 2013

B कोई तो बात शुरू

कोई तो बात शुरू कर ' चारस'
शहर चुप है शहर वाले भी,
क्यों ना नया सफ़र एक तलाशा जाए,
दम तोड़ चुके पुराने छाले भी।
देख दुख सकता है दिल ये तय है 
ये आदत डाले या ना डाले भी।

No comments:

Post a Comment

दैत्य

  दैत्य   झुँझलाहट की कोई ख़ास वजह नहीं सुना सकूँ इतना ख़ास हादसा भी नहीं , नुचवा लिए अब ख़्वाबों के पंख नहीं यहाँ तक कि...