Monday, 15 July 2013

B सौ कोशिशें

सौ कोशिशें लगती हैं मुझे उससे दूर जाने में,
और एक ही कोशिश में वो मुझे थाम लेती है।
जिस दिन लगता है कि उसे मेरी सूरत नहीं याद,
जाने क्यों उस दिन वो मेरा नाम लेती है। 

No comments:

Post a Comment

दैत्य

  दैत्य   झुँझलाहट की कोई ख़ास वजह नहीं सुना सकूँ इतना ख़ास हादसा भी नहीं , नुचवा लिए अब ख़्वाबों के पंख नहीं यहाँ तक कि...