नमकीन आँसू फर्श पर लेटे,
दो-चार पलकों ने समेटे।
जाने हुआ फिर क्या,
रोते-रोते हँसना पड़ा ,
याद में उनकी ..
खातिर जिनकी तरसना पड़ा ,
किसी गैर मंज़िल का
अरमान कर बैठे ,
बिन चले पैरों का
नुकसान कर बैठे,
नमकीन आँसू फर्श पर लेटे,
दो-चार पलकों ने समेटे।
नरम पड़ते देखा उनको
जब उन्हें ज़रूरत मेरी हुई,
फिर भी सबके सामने
शक्ल बदसूरत मेरी हुई ,
उन्हें पाना जितना मुश्किल
भूलना हमें वो उतना ही
आसान समझ बैठे ,
जिनके ख्याल है दिल बेचैन ..
हम रूह का
इत्मीनान समझ बैठे ,
नमकीन आँसू फर्श पर लेटे,
दो-चार पलकों ने समेटे।
दो-चार पलकों ने समेटे।
जाने हुआ फिर क्या,
रोते-रोते हँसना पड़ा ,
याद में उनकी ..
खातिर जिनकी तरसना पड़ा ,
किसी गैर मंज़िल का
अरमान कर बैठे ,
बिन चले पैरों का
नुकसान कर बैठे,
नमकीन आँसू फर्श पर लेटे,
दो-चार पलकों ने समेटे।
नरम पड़ते देखा उनको
जब उन्हें ज़रूरत मेरी हुई,
फिर भी सबके सामने
शक्ल बदसूरत मेरी हुई ,
उन्हें पाना जितना मुश्किल
भूलना हमें वो उतना ही
आसान समझ बैठे ,
जिनके ख्याल है दिल बेचैन ..
हम रूह का
इत्मीनान समझ बैठे ,
नमकीन आँसू फर्श पर लेटे,
दो-चार पलकों ने समेटे।
No comments:
Post a Comment