निढ़ाल हुआ चाँद भी तल्ख़ी से आपकी ,
दौड़ी आई चाँदनी शक्ल लेने लिबास की।
मनमर्ज़ियों की शोख़ियाँ अर्ज़ियाँ सब टाल कर,
किसके लिए रखे हुए हो खुद को सँभाल कर,
वक़्त से पहले टंगे तारे , टोह लेने जनाब की,
और तू समझा 'चारस ',सिर्फ तूने नींदें ख़राब की।
हालाँकि उम्र इतनी नहीं कि फ़ायदा -नुकसान लो,
नीयत खिदमतगारों की मगर ज़रा पहचान लो,
हुस्न बने फूल तो लुटे खुशबू बाग़ की,
गर बने काँटा तो चुगे मछलियाँ तालाब की।
No comments:
Post a Comment