Sunday, 15 March 2015

बेक़रार की तरह।

बहुत भटका दर-ब-दर बेक़रार की तरह,
तुम आराम देने आ जाओ इतवार की तरह।

खाली बोतल की तरह ठोकरों से बजता-बचता,
आज भी अधूरी मंज़िल हर बार की तरह।

हालातों को ललकार बैठी जिस्म की गर्मी,
इश्क़ सर चढ़ रहा था बुखार की तरह।

मेरे ज़ख़्म नमक से ढक कर वो बोले,
चोट जिस्म से उभरती थी वर्ना दरार की तरह।

क्या बताऊँ 'चारस' आखिर किस तरह से वो,
ढह गया सहारा देकर मीनार की तरह।

मैं आखिरी सांसें गिन रहा था उसके सामने,
और वो पेश आने लगा दुनियादार की तरह।

No comments:

Post a Comment

दैत्य

  दैत्य   झुँझलाहट की कोई ख़ास वजह नहीं सुना सकूँ इतना ख़ास हादसा भी नहीं , नुचवा लिए अब ख़्वाबों के पंख नहीं यहाँ तक कि...