Saturday, 25 April 2020

चुनाव

धर्मांध से कहीं बेहतर है शराबी।
शराबी का नशा कभी तो उतरता है।
मैं शराब की पैरवी नहीं कर रहा।
बस  चुनाव कर रहा हूँ।
जैसे चुनाव में कम भ्रष्ट को वोट देते हैं ना!
ठीक वैसे।

दैत्य

  दैत्य   झुँझलाहट की कोई ख़ास वजह नहीं सुना सकूँ इतना ख़ास हादसा भी नहीं , नुचवा लिए अब ख़्वाबों के पंख नहीं यहाँ तक कि...